|
01st January 1970: 'प्रखर'- कविता
''किसी को हरा देना बेहद आसान है, लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल I''
'श्री राम वर्ल्ड स्कूल' के प्रांगण में 'प्रखर'-कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तीसरी से पाँचवी के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अनेक मनमोहक, हास्य एवं प्रेरणात्मक कविताएँ सुनाईं। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने श्रोताओं का मन मोह लिया तथा कविताओं के माध्यम से इन उभरते सितारों ने सभा में उपस्थित सभी लोगों पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा। इस प्रतियोगिता से छात्रों के आत्मविश्वास और वक्तृत्व को बल मिला।
|
|
01st January 1970: 'प्रखर'- कविता वाचन
''किसी को हरा देना बेहद आसान है, लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल |''
'श्री राम वर्ल्ड स्कूल' के प्रांगण में 'प्रखर'-कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तीसरी से पाँचवी के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अनेक मनमोहक, हास्य एवं प्रेरणात्मक कविताएँ सुनाईं। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने श्रोताओं का मन मोह लिया तथा कविताओं के माध्यम से इन उभरते सितारों ने सभा में उपस्थित सभी लोगों पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा। इस प्रतियोगिता से छात्रों के आत्मविश्वास और वक्तृत्व को बल मिला।
|